GSblog

current affairs

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस | World Press Freedom Day 2021

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021

प्रतिवर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता पर चर्चा करने और उसका उत्सव मनाने, प्रेस को हमलों से बचाने और उसके वैश्विक प्रयासों को लोगों के सामने रखने का दिन है।

साल 2021 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम है- सूचना से जनकल्याण

यूनेस्को ने कहा है की यह थीम जनहित में कार्यों में सूचना के महत्त्व को दर्शाती है और पत्रकारिता को मजबूत बनाती है।

3 मई 1991 को यूनेस्को के विंडहोक (नामीबिया) सम्मेलन में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत हुई।

3 मई, 1991 को ही यूनेस्को के द्वारा विंडहोक घोषणा को भी अपनाया गया था।

अल-जजीरा के मुताबिक, यूनेस्को ने महिला पत्रकारों पर ऑनलाइन हमलों की बढ़ती संख्या को पाया गया है। इस सर्वे में 125 देशों की लगभग 900 महिला पत्रकारों ने भाग लिया।

रेपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर के मुताबिक, वर्ष 2021 की विश्व प्रेस स्वतंत्रता रैंकिंग में भारत 180 में से 142 वीं रैंकिंग पर है।

Current Gk Tags:, , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp