GSblog

gsblog.in

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय | World Organizations and their Headquarter

1. रेडक्रॉस (REDCROSS) – जेनेवा (Geneva), स्विट्ज़रलैंड

Table of Contents

2. इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (Laos)

3. एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला (Manila)

4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड (स्विट्ज़रलैंड)

5. नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स (Brussels)

6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) – हेग (Hague)

7. यूनिसेफ (UNICEF) – न्यूयॉर्क (New York)

8. सार्क (SAARC) – काठमाण्डु (Kathmandu)

9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी (Nairobi)

10. गैट (GATT) – जेनेवा (Geneva)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) – जेनेवा (Geneva)

12. अमेरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी. (Washington D. C.)

13. अरब लीग (AL) – काहिरा (Cairo)

14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मॉस्को (Moscow)

15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा (Geneva)

16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा (Geneva)

17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – अदिस अबाबा (Addis Ababa)

18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा (Geneva)

19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा (Geneva)

20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना (Vienna)

21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) – बगदाद (Bagdad)

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा (Geneva)

23. एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) – लंदन (London)

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) – लुसाने (Lausanne)

25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) – जेनेवा (Geneva)

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) – स्ट्रान्सबर्ग

27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) – वियना (Vienna)

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) – पेरिस

29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) – ब्रुसेल्स

30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) – लंदन

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) – जेनेवा (Geneva)

32. यूरोपीय संसद – लक्जमबर्ग

33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) – पेरिस

34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) – जेनेवा (Geneva)

35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग – बैंकाक (Bangkok)

36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा

37. यूनेस्को (UNESCO) – पेरिस (Paris)

38. विश्व बैंक (World Bank) – वाशिंगटन डी. सी.

39. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.

40. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) – रोम (Rome)

इस website पर लिखे लेख या article मैं खुद लिखती हूँ, जिसमें की मेरे अपने विचार भी शामिल होते हैं; और इनमें लिखे कुछ तथ्यों में कुछ कमी हो सकती है। इन कमियों को सुधारने और इन लेखों को और बेहतर बनाने के लिए मेरी help करें और अपने साथ-साथ और भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में ऐसे ही सहायता करते रहें।
साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Current Gk Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp