क्यों कहा जाता है डॉ अंबेडकर को संविधान का निर्माता?
संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण समिति प्रारूप समिति या ड्राफ्टिंग कमेटी थी, जिसमें कुल 7 सदस्य थे, तथा इसका अध्यक्ष डॉ बी. आर. अंबेडकर को बनाया गया।
ड्राफ्टिंग समिति का कार्य संविधान को अंतिम रूप देना था। और इस समिति का अध्यक्ष होने के कारण ही डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान का निर्माता कहा जाता है।
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के 284 सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद संविधान को अंगीकृत या पारित घोषित किया गया। तथा इसी दिन संविधान के 15 अनुच्छेदों को भी लागू कर दिया गया।
26 जनवरी 1950 को संविधान को पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया। संविधान को 26 जनवरी को ही लागू इसलिए किया गया; क्यूंकि 26 जनवरी 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया गया था।