GSblog

उस्ताद योजना | USTTAD

USTTAD क्या है?

  • USTTAD का पूरा नाम– विकास के लिए पारंपरिक कलाओं/ शिल्पों में कौशल और प्रशिक्षण का उन्नयन (Upgrading the Skills and Training in Traditional Arts/Drafts for Development)
  • इस योजना को 2015 में लॉन्च किया गया
  • यह योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।
  • यह एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है।
  • यह योजना पूरे भारत में लागू है।

USTTAD का उद्देश्य

  1. अल्पसंख्यक समुदाय के पारंपरिक शिल्पों/कलाओं की विरासत को संरक्षित रखना
  2. शिल्पकारों/ कारीगरों में क्षमता निर्माण कर उनके पारंपरिक कौशल को वैश्विक बाजार तक पहुँच उपलब्ध करवाना
  3. पारंपरिक कला में सिद्धहस्त कारीगरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित करना
  4. विलुप्त होती कलाओं/ शिल्पों के संरक्षण का प्रयास करना

इस योजना के ज्ञान भागीदार

मंत्रालय और परियोजना क्रियान्वयनकर्ता एजेंसियों (PIA) की सहायता हेतु निम्नलिखित कौशल भागीदारों को इसमें शामिल किया जाएगा-
  • राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान
  • क्षेत्रीय निर्यात संवर्धन परिषदें
  • अन्य विशेषज्ञ एजेंसियां
ये ज्ञान भागीदार, मंत्रालय और PIA को अनेक माध्यमों से मदद करेंगे, जैसे-
  1. परंपरा कौशलों की पहचान
  2. पहचान किए गए शिल्पों का प्रलेखन
  3. प्रशिक्षणार्थियों के लिए पाठ्यक्रम का विकास
  4. अन्य कई क्रियाकलाप जो परंपरागत शिल्पों/ कौशलों का परिरक्षण तथा संवर्धन हेतु आवश्यक हों

USTTAD की विशेषताएं

  • विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पारंपरिक कलाओं/ शिल्पों के कौशल और प्रशिक्षण में उन्नयन
  • अनुसंधान एवं विकास हेतु उस्ताद प्रशिक्षुता वजीफा
  • पारंपरिक कलाओं/ शिल्पों का संग्रह करने के लिए शिल्प संग्रहालय
  • प्रतिभावान कारीगरों और शिल्पकारों को मान्यता प्रदान करना
  • हुनर हाट और शिल्प उत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन
  • हुनर हाट– यह एक ऐसा मंच है जहाँ देश भर के शिल्पकारों/ कारीगरों को अपने पारंपरिक हस्तनिर्मित, दुर्लभ और उत्तम स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित करने और उनका विपणन करने का अवसर मिलता है।

साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Govt Schemes Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp