हाल ही में, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘NPCI भारत बिल पे (NBBL)’ ने आवर्ती (recurring) बिल पेमेंट के लिए ‘यूनिफाइड प्रेजेंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम’ (UPMS) पेश किया है।
यूनिफाइड प्रेजेंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम क्या है? | What is Unified Presentment Management System | UPMS
- UPMS आवर्ती यानि बार-बार किए जाने वाले बिल पेमेंट्स को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एक नवाचार है।
- यह सिस्टम, ग्राहक को किसी बिल पेमेंट पर चैनल या मोड के लिए स्टैंडिंग इन्स्ट्रक्शन स्थापित करने में मदद करेगा।
- इस सिस्टम में स्वचालित रुप में बिलर्स से बिल प्राप्त कर ग्राहक के सामने कार्यवाई के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।
- यह सिस्टम बिल भुगतानों को लोकतान्त्रिक बनाने और उन्हें ग्राहकों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।
- NPCI के अनुसार, यह सिस्टम डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदाताओं को सुनहरा मौका देगा।
- बीमा कंपनियां और शैक्षणिक संस्थान भी इस सिस्टम से लाभान्वित होंगे।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)
- NPCI भारत में रीटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम के लिए एक अम्ब्रेला संगठन है।
- यह भारत में भुगतान और निपटान अवसंरचना बनाने के लिए “भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007” के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है।
- इसे “कंपनी अधिनियम, 1956” की धारा-25 (अब कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा-8) के तहत “नॉट फॉर प्रॉफ़िट” कंपनी के रुप में शामिल किया गया है।
- NPCI ने देश में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला है।
- इसके द्वारा ‘RuPay’ जारी किया गया जो वर्तमान में अपनी महत्त्वपूर्ण स्थिति बनाए हुए है।
- इसके अन्य प्रमुख प्रयास हैं-
- इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS)
- नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH)
- आधार पेमेंट ब्रिज (APB) सिस्टम
- आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS)
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)
- नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC)