GSblog

gsblog

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण भाग (Samvidhan ke mahatvpurn bhag)

मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे। इन अनुच्छेदों को ही भागों में बाँटा गया। इस प्रकार हमारा संविधान कुल 22 भागों में बाँटा गया। समय के साथ संविधान में संशोधन हुए तो कुछ भागों में संशोधन हुए, कुछ भागों को संविधान से हटाया गया, तथा कुछ को जोड़ा गया। ऐसे ही भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण भाग हम पढ़ेंगे-

gsblog.in
लोकतंत्र image source google

संख्या की दृष्टि से संविधान के इन भागों की संख्या 25 है, जबकि क्रम में यह वर्तमान में भी 22 ही हैं।

संविधान के भाग (Samvidhan ke bhag)

भाग 1

  • संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र को पहले भाग में रखा गया है।
  • जिसमें संविधान के अनुच्छेद 1 से 4 आते हैं।

भाग 2

  • हमारे संविधान के भाग 2 में नागरिकता को रखा गया है
  • जिसमें संविधान के अनुच्छेद 5 से 11 को रखा है।

भाग 3

gsblog.in
image source google

भाग 4

gsblog.in
image source google

भाग 4(क)

मूल कर्तव्यों को इस भाग 4(क) में 42 वें संविधान संशोधन 1976 से जोड़ा गया।

भाग 5

भाग 6

  • इस भाग में राज्य की शक्तियों तथा पदों जैसे मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप-राज्यपाल आदि का वर्णन है।
  • इस भाग में अनुच्छेद 152 से 237 को रखा गया है।

भाग 7

  • इस भाग में विभिन्न वर्ग आते थे, जिनमें राज्यों को रखा गया था।
  • इस भाग को 7 वें संविधान संशोधन 1956 द्वारा निरस्त कर दिया गया।

भाग 8

  • भाग 8 में संघ राज्य क्षेत्र यानि केंद्र शासित प्रदेशों को रखा गया है,
  • इस भाग में अनुच्छेद 239 से 242 को रखा गया है।

भाग 9

  • इस भाग में पंचायतों को रखा गया है जोकि ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की इकाई है।
  • इस भाग में संविधान के अनुच्छेद 243 से 243(O) को रखा गया है।

भाग 9(क)

  • संविधान के इस भाग में नगरपालिका को रखा गया है,
  • यह शहरी स्तर पर प्रशासन की इकाई है
  • जिसे हम नगर पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद् आदि के नाम से जानते हैं।
  • इसे संविधान के अनुच्छेद 243(Z) से 243(ZG) में वर्णित किया गया है।

भाग 9(ख)

  • भारतीय संविधान के इस भाग में सहकारी समितियों को रखा गया है,
  • यह भी छोटी प्रशासनिक इकाई है। इन्हें अनुच्छेद 243(ZH) से 243(ZT) मे बताया गया है।

भाग 10

  • यह भाग अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्र से संबंधित है;
  • हमारे देश कुछ हिस्से ऐसे हैं जहाँ पर विशेष जातियाँ एवं जनजातियाँ पाई जाती हैं।
  • उन जनजातियों के संरक्षण के लिए एक विशेष प्रशासनिक ढांचा बनाया गया है,
  • जिसे संविधान के अनुच्छेद 244 से 244(A) में रखा गया है।

भाग 11

  • संघ राज्य संबंध इस भाग में संघ यानि केंद्र एवं राज्य सरकार के संबंधों को दर्शाया गया है।
  • इसमें अनुच्छेद 245 से 263 को रखा गया है।

भाग 15

gsblog.in
  • यह भाग निर्वाचन से संबंधित है,
  • क्यूंकि हमारे देश में लोकतंत्र प्रक्रिया को अपनाया गया है;
  • तो एक निष्पक्ष एवं स्वच्छ निर्वाचन की प्रक्रिया चलती रहे इसलिए इसे बनाया गया है।
  • निर्वाचन आयोग तथा इससे जुड़े प्रावधान इस भाग में अनुच्छेद 324 से 329 में दिए गए हैं।

भाग 17

  • हमारे संविधान का यह भाग राजभाषा से संबंधित है
  • इस भाग में संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 को रखा गया है। 
gsblog.in
image source google

भाग 18

  • आपात उपबंध से संबंधित यह भाग है;
  • जिसके अंतर्गत संविधान के अनुच्छेद 352 से 360 को रखा गया है।

भाग 20

  • संविधान के भाग 20 में संविधान संशोधन को रखा गया है तथा
  • इसमें संविधान संशोधन की प्रक्रिया को समझाया गया है,
  • जिसे अनुच्छेद 368 में बताया गया है।
Constitution Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp