पीएम दक्ष योजना क्या है?
- योजना का आरंभ- 2020-2021
- कार्यान्वयन मंत्रालय- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
- योजना का पूरा नाम- प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही
- यह योजना हाशिए पर खड़े व्यक्तियों (SCs, OBCs, EBCs, DNTs, सफाई कर्मचारी और कूड़ा बीनने वालों सहित) के कौशल विकास के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना है।
- पात्रता- SCs, OBCs, EBCs, DNTs, सफाई कर्मचारी और कूड़ा बीनने वाले वर्ग से संबंधित 18-45 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवार पीएम-दक्ष के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत होने वाले कौशल कार्यक्रमों के प्रकार
- अप-स्किलिंग/ रिस्किलिंग
- लघुकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
- उद्यमिता विकास कार्यक्रम
- दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा गठित क्षेत्रीय कौशल परिषदों और अन्य संस्थानों के जरिए कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
पीएम दक्ष की मुख्य विशेषताएं
- इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं को सरकार द्वारा मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण के दौरान जिन प्रशिक्षुओं की उपस्थिति 80% या उससे ज्यादा होगी, उन्हें 1000 और 1500 रुपए प्रति माह का वजीफा मिलेगा।
- अप-स्किलिंग/ रिस्किलिंग में 80% या उससे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करने वाले प्रशिक्षुओं के लिए वेतन मुआवजा 3000 रुपए होगा।
- ट्रेनिंग और मूल्यांकन के बाद सफल घोषित प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र और नियुक्तियाँ दी जाएंगी।
कार्यान्वयन
इस योजना का कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत तीन निगमों द्वारा किया जाना है
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम
पीएम-दक्ष पोर्टल
- हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के सहयोग से विकसित ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाईल एप्प की शुरुआत की गई है।
- इस पोर्टल के जरिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास से संबंधित सभी जानकारियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं।
- इसका उद्देश्य लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को और अधिक आसान बनाना है।