पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (Petroleum and Explosives Safety Organization)
- इसकी स्थापना वर्ष 1898 में की गई थी।
- यह संगठन पहले विस्फोटक विभाग के रुप में जाना जाता था।
- PESO विस्फोटकों, संपीडित गैसों और पेट्रोलियम जैसे खतरनाक पदार्थों की सुरक्षा को विनियमित करता है।
- नोडल मंत्रालय– वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- मुख्यालय– नागपुर
इसके पाँच क्षेत्रीय कार्यालय हैं-
- आगरा
- चेन्नई
- फरीदाबाद
- कोलकाता
- मुंबई
PESO के उद्देश्य
- विस्फोटकों, पेट्रोलियम, कैल्शियम कार्बाइड, अज्वलनशील पदार्थों तथा संपीडित गैसों के उत्पादन, परिवहन, भंडारण, संभालने आदि के क्षेत्र में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
- बंदरगाहों, रेलवे, रक्षा संगठनों, सड़क परिवहन मंत्रालय, पर्यावरण और वन मंत्रालय, पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय, प्रदूषण नियंत्रक प्राधिकरणों, बीआईएस, ओआईएसडी तथा अन्य प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से जन सुरक्षा संबंधित राष्ट्रीय मानकों का निर्धारण तथा भारतीय मानकों का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ समन्वय करना।
- सुरक्षा के संबंध में जन जागृति उत्पन्न करना आदि।
PESO के कार्य
- विस्फोटक अधिनियम 1884 और पेट्रोलियम अधिनियम 1934 के तहत सौंपी गई जिम्मेदारियों और उनके अधीन बनाए गए नियमों को संचालित करना।
- सार्वजनिक सुरक्षा, जीवन, संपत्ति और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वैधानिक सुरक्षा नियमों को लागू करना।
साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।