कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 के लिए सात भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया गया है।
ये सात जहाज हैं-
- कोलकाता
- कोच्चि
- तलवार
- टाबर (tabar)
- त्रिकंड (trikand)
- जलश्व
- ऐरावत
ये जहाज विभिन्न देशों से मेडिकल ऑक्सीजन और क्रायोजेनिक कन्टेनर्स और संबंधित मेडिकल इक्विप्मेन्ट के शिपमेंट के लिए तैनात किये गए हैं।
इससे पहले INS कोलकाता तथा INS तलवार, जो फारस की खाड़ी में मिशन के लिए तैनात थे।
ऑपरेशन समुद्र सेतु 2 के तहत इन्हें तत्काल बहरीन के मनामा बंदरगाह भेज गया है।
अपना कार्य पूरा करके 40 मिट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ INS तलवार भारत वापस आ रहा है।
INS कोलकाता भी मेडिकल आपूर्ति के लिए कतर से दोहा की ओर बढ़ा है, तथा इसके बाद वह लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के लिए कुवैत जाएगा।
INS ऐरावत का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक के लिए सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है।
INS जलश्व भी मेडिकल सहायता के लिए तैनात किया गया है।
कोच्चि, टाबर, त्रिकंड जहाज भी अरब सागर में मिशन के लिए तैनात थे। इन सभी को भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल किया गया है।
ऑपरेशन समुद्र सेतु 1 को पिछले साल नौसेना द्वारा प्रारंभ किया गया था।
इसके तहत कोविड-19 के प्रकोप के चलते पड़ोसी देशों में फंसे लगभग 4000 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया गया था।