GSblog

gsblog

National School of Drama (NSD)

NSD क्या है?

  • यह दुनिया के अग्रणी रंगमंच प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है।
  • भारत में रंगमंच प्रशिक्षण के लिए एकमात्र संस्थान है।
  • इसकी स्थापना 1959 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपनी एक इकाई के रुप में दिल्ली में स्थापित किया गया।
  • 1975 में यह एक स्वतंत्र इकाई के रुप में बना।
  • सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम की धारा XXI के तहत एक स्वायत्त संगठन के रुप में पंजीकृत
इसे संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।
  • NSD के वर्तमान निदेशक सुरेश शर्मा (2018 से) हैं।
  • NSD के वर्तमान अध्यक्ष परेश रावल (सितंबर 2020 से) हैं।

उद्देश्य एवं कार्य

  • नाट्य कलाकारों को पेशेवर रुप में प्रस्तुत करना
  • रंगमंच के हर पहलू (जैसे- सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक आदि) को शामिल करते हुए कलाकारों को प्रशिक्षण देना।
  • प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना।
  • संस्कृत नाटक, आधुनिक भारतीय नाटक, पारंपरिक भारतीय रंगमंच के रूपों, एशियन नाटक और पाश्चात्य नाट्य प्रोटोकॉल का सुनियोजित अध्ययन और व्यावहारिक प्रस्तुतीकरण करना।
  • छात्रों को रंगमंच कला की एक सशक्त पृष्ठभूमि व बहुआयामी- दृष्टिकोण प्रदान करना
  • विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत रंगमंच प्रशिक्षण का विकेंद्रीकरण करना।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को मनाया जाता है।
  • यह दिवस पहली बार 1961 में मनाया गया।
  • NSD के पहले निदेशक सतु सेन थे।
  • NSD के पहले अध्यक्ष ओम शिवपुरी थे।
  • NSD की पहली महिला निदेशक अनुराधा कपूर थी।

साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Organizations Tags:, , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp