GSblog

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन | NMSA | National Mission for Sustainable Agriculture

परिचय

  • NMSA का पूरा नाम सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
  • यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई है।
  • इस योजना की शुरुआत 2014-15 (बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान) की गई।
  • क्रियान्वयन हेतु रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए सचिव (कृषि) की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NAC) गठित
  • राष्ट्रीय स्तर पर एक स्टैंडिंग टेक्निकल कमेटी (STC) द्वारा सहयोग और तकनीकी फीडबैक

योजना के उद्देश्य

  • कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ/सतत, लाभकारी और जलवायु अनुकूल बनाना
  • मिट्टी और नमी के संरक्षण द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
  • मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन
  • कुशल जल प्रबंधन प्रथाओं को अपनाना
  • वर्षा आधारित प्रद्योगिकियों को बढ़ावा
  • प्रभावी अंतर और अंतर-विभागीय/ मंत्रालयी समन्वय को बढ़ावा देना
  • अन्य मिशनों के सहयोग से किसानों और हितधारकों की क्षमताओं का विकास करना

योजना की विशेषताएं

  • कृषि से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPCC) के तहत आठ मिशनों में से एक मिशन है
  • इसके तहत फसल और पशुपालन के क्षेत्र में समुचित अनुकूलन और न्यूनीकरण के माध्यम से भारतीय कृषि को जलवायु अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य
  • NMSA के तहत ये शामिल हैं- जल उपयोग दक्षता में वृद्धि, रसायनों का विवेकपूर्ण उपयोग, आजीविका विविधीकरण, आजीविका विविधीकरण, स्थान विशिष्ट उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा

NMSA के घटक

  • Rainfed Area Development (RAD)
  • कृषि वानिकी पर उप-मिशन (SMAF)
  • राष्ट्रीय बाँस मिशन (NBM)
  • मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन (SHM)
  • Climate Change & Sustainable Agriculture: Monitoring, Modeling & Networking (CCSAMMN)

योजना के लाभ

  • खाद्य और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक
  • स्मार्ट कृषि प्रणालियों को बढ़ावा
  • कृषि क्षेत्र में जलवायु अनुकूलन
  • संसाधनों का उचित प्रयोग व संरक्षण

साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Govt Schemes Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp