GSblog

gsblog.in

भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास | Military exercises of India with other countries

Military exercises of India with other countries

भारत समय-समय पर अपने मित्र राष्ट्रों एवं विश्व के अन्य देशों के साथ युद्धाभ्यास करता रहता है। जिससे सेनाओं के बीच आपसी समन्वय, क्षमता और सहयोग को मजबूत करने एवं बढ़ावा देना होता है।

युद्ध अभ्यास

इन्हें हम इस table से आसानी से समझ सकते हैं-

युद्धाभ्यास का नाम जिन देशों के बीच
गरुड़भारत-फ्रांस
हैण्ड इन हैण्डभारत-चीन
इन्द्रभारत-रूस
जिमेक्स (JIMEX)भारत-जापान
मालाबारभारत-अमेरिका
शेड(SHADE)भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
सूर्य किरणभारत और नेपाल
वरुणभारत और फ्रांस
सिम्बेक्स(SIMBEX)गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
कोंकणभारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
औसीइंडेक्सभारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
इंद्रधनुषभारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
नोमेडिक एलीफैंट(Nomadic Elephant)मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
एकुवेरिन(Ekuverin)भारत और मालदीव
गरुड़ शक्तिभारत और इंडोनेशिया
मित्र शक्तिभारत-श्रीलंका
नसीम अल बह्रभारत-ओमान
सलिनेक्स (SLINEX)भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
काजिंद अभ्यासभारत और कज़ाकिस्तान
मालाबार(Naval Exercise)भारत और अमेरिका
युद्ध अभ्यास(संयुक्त युद्धाभ्यास)भारत और अमेरिका
रेड फ्लैग (अलास्का में वायु सेनाओं का संयुक्त युद्ध अभ्यास)भारत और अमेरिका
कोप(भारत व अमेरिकी वायुसेना)भारत और अमेरिका
सम्प्रितीभारत एवं बांग्लादेश
Current Gk Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp