GSblog

bansuri

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक

सभी देशों की अपनी संस्कृति एवं अपने रिवाज होते हैं, जोकि उस संस्कृति की पहचान अलग बनाते हैं, इसी तरह भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों के बारे में हम इस post में पढ़ेंगे।

सितार

पं. रविशंकर, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी, विलायत खां, शाहिद परवेज, वंदेहसन

सरोद

अमजद अली खां, अलाउद्दीन खां, अली अकबर खां, विश्वजीतराय चौधरी, मुकेश शर्मा, बुद्धदेवदास गुप्ता

संतूर

शिवकुमार शर्मा, भजन सोपारी

शहनाई

बिस्मिल्ला खां, अली अहमद, हुसेन खां, दयाशंकर जगन्नाथ

bansuri
बाँसुरी image source google

बाँसुरी

हरिप्रसाद चौरसिया, पत्रालाल घोष, राजेन्द्र कुलकुणीं, वी. कुंजमणि

तबला

जाकिर हुसैन, अल्ला रखा खां, गुदई महाराज, किशन महाराज, लतीफ खां, सुखविंदर सिंह

वायलिन

टी.एन. कृष्णन, डॉ. एन. राजम, एल. सुब्राह्मण्यम्

पखावज

गोपाल दास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, छत्रपति सिंह, रहमान खां

रूद्रबीणा

उस्ताद सादिक अली खां, असद अली खां

घटम image source google

घटम

टी०एच० विनायकराम, ई०एम० सुब्रमण्यम

वीणा

एस. बालचंद्रन, कृष्ण भागवतार, बदरुद्दीन डागर

सारंगी

शकूर खान, पंडित राम नारायण, रमेश मिश्रा, सुल्तान खान

मृदंग

ठाकुर भीकम सिंह, जगदीश सिंह, पालधार रघु

इस website पर लिखे लेख या article मैं खुद लिखती हूँ, जिसमें की मेरे अपने विचार भी शामिल होते हैं; और इनमें लिखे कुछ तथ्यों में कुछ कमी हो सकती है। इन कमियों को सुधारने और इन लेखों को और बेहतर बनाने के लिए मेरी help करें और अपने साथ-साथ और भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में ऐसे ही सहायता करते रहें।
साथियों यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment में जरूर बताएं, और अगर आपको लगता है की इसे और बेहतर किया जा सकता है तो अपने सुझाव देना ना भूलें।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए GS blog पर आते रहें, तथा इसे और बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Current Gk Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
WhatsApp