हैलो दोस्तों,
मैं खुशबू सबसे पहले तो आप सभी का शुक्रिया कि आप यहाँ तक आए और आपने अपना कीमती समय इस website को दिया।
GS Blog की शुरुआत मैंने मार्च 2021 में की थी, उस समय मैं बहुत confused थी कि क्या मैं अपनी website को इतना useful बना पाऊँगी की इस पर आने वालों को इसका पूरा benefit मिल सके और जो वो पढ़ना चाहते हैं उन्हें उनके time की पूरी value मिले।
लेकिन समय के साथ-साथ मैं GS Blog में कुछ ना कुछ नया सुधार करते हुए आगे बढ़ती रही।
नतीजे आपके सामने है। आज GS Blog संविधान के कई topics पर Google में first page पर rank कर रहा है, जोकि खुद में ही बहुत बड़ी बात है।
GS Blog क्यों बना?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सभी बातों या कामों को करने के पीछे कोई ना कोई उद्देश्य या वजह होती है, जोकि हमें उस काम को करने के लिए प्रेरित करती है।
मुझे Indian Polity और Constitution जैसे topics में बहुत interest है और मुझे इनको पढ़ना और इनके बारे में discuss करना बहुत अच्छा लगता है।
इस blog को बने 3 महीने भी पूरे नहीं हुए थे तभी इसका कार्यपालिका, विधायिका किसे कहते हैं topic गूगल पर रैंक कर चुका था। उसके कुछ समय बाद खराब स्वास्थ्य के चलते मैं इस पर काम नहीं कर सकी लेकिन 2 महीने बाद जब मैंने फिर से इसपर काम करने का सोचा।
तब मेरे पास लिखने के लिए topics नहीं थे और मैंने अपनी पुरानी किताबें और कुछ notes देखे तो मुझे motivation मिला और मैंने online Youtube और websites से पढ़कर और notes बनाकर फिर से लिखना शुरू किया।
मुझे हमेशा से ही आपके सुझावों और comments को पढ़कर बहुत याचा लगता है कि आप अपना समय निकाल कर मुझे और इस पेज को और बेहतर बनाने में मेरी help करते हैं।